जौनपुर। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव बनायें जाने पर साजिद अलीम (सभासद) का सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के अध्यक्षता में पार्ट...
जौनपुर। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव बनायें जाने पर साजिद अलीम (सभासद) का सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया वहीं स्वागत समारोह को संम्बोधित करते हुए साजिद अलीम ने कहा जीस उम्मीद से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश सचिव बनाकर एक संन्देश दिया अगर निष्ठा ईमानदारी से आप कार्य कर रहे तो राष्ट्रीय नेतृत्व को सारी जानकारी रहतीं है आज मुझे लग रहा है की मै जितना भी समाजवादी पार्टी के लिए कार्य किया है उससें बहुत अधिक सम्मान हमको आज मिला है अब जीवन का यही लक्ष्य है 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है उसके लिए जितनी भी मेहनत करनी होगी हम अपने साथियों के साथ करेंगे अध्यक्षता करते हुए जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा की साजिद अलीम जैसे नौजवान को जीस उम्मीद से नेतृत्व ने बडी जिम्मेदारी दिया है हमें पूरी उम्मीद है जितना उम्मीद भरोसा नेतृत्व ने साजिद अलीम पर जताया है उससे ज्यादा ये कार्य करने का काम करेंगे स्वागत समारोह का संन्चालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया मुख्य रूप प्रदेश सचिव कलीम अहमद,विवेक रंजन यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,श्रवण जयसवाल, अनवारुल हंक इरशाद मंसूरी डां शरफराज खाँ कमालुद्दीन अंसारी,गप्पू मौर्या दीपक जायसवाल शाहनवाज डॉ हसीन बबलू कृष्णा यादव बजरंगी यादव अलमास अहमद सिद्दीकी विकास यादव,आरीफ हबीब,मालती निषाद, माला शुक्ला, सोनी यादव,शबनम नाज,विजय बागी,अरशद कुरैशी शकील मंसूरी फिरोज पप्पू शिवजीत यादव,शेरू खाँ मजहर आसिफ, राजा समाजवादी,आसिफ शाह, तारा त्रिपाठी, दिनानाथ सिंह रमेश साहनी, रियाज आलम आदि लोग उपस्थित रहें।
COMMENTS